Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Result Date 2025: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, PET-PST की तैयारियां कर दें स्टार्ट

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:19 PM (IST)

    एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी तक करवाया गया था जिसमें 5269500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। अब इन सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे। सफल परीक्षार्थी अगले चरण पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    Hero Image
    SSC GD Result Date 2025 की घोषणा जल्द।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद करीब 1.5 महीने का समय बीत चुका है। ऐसे में अब परीक्षार्थियों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किये जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    एसएससी की ओर से रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज होंगे। पीडीएफ ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाया जायेगा, किसी भी परीक्षार्थी को पर्सनल रूप से नतीजों की जानकारी नहीं दी जाएगी।

    रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

    • एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।

    पीईटी- पीएसटी की तैयरियां कर दें स्टार्ट

    जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको भर्ती के अगले चरण चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में भाग लेना होगा। पीईटी में सफल होने के लिए मेल कैंडिडेट्स को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में, 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। फीमेल कैंडिडेट्स को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर, 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही पीएसटी में अभ्यर्थियों को शारीरिक लंबाई/ सीने की माप को भी पूरा करना होगा।

    39 हजार से अधिक पदों के लिए हो रही भर्ती

    एसएससी की ओर से इस भर्ती की जरिये कुल 39,481 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से बीएसएफ में 15654, सीआईएसएफ के 7145, और सीआरपीएफ के 11541 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा SSB में 819 और एसएसएफ में 35 पद भरे जाएंगे और साथ ही एनसीबी में 22 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- Railway ALP Recruitment 2025: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन कल से होंगे स्टार्ट, 9900 पदों पर होगी भर्ती