SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट ssc.gov.in पर होगा जारी, केवल 4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे नतीजे
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जल्द ही एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट (SSC Constable GD Result) जारी किया जा सकता है। जिन भी अभ्यर्थियों को रिटेन टेस्ट में सफलता मिलेगी उनको फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) के लिए आमंत्रित किया जायेगा। फिजिकल टेस्ट शेड्यूल नतीजे जारी होने के बाद जारी किया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 53690 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो किसी भी समय खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएससी जल्द ही नतीजों की घोषणा करेगा, हालांकि अभी तक ऑफिशियल डेट की जानकारी साझा नहीं की गई है।
SSC GD Constable Result 2025 ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे वे फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।
कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
एसएससी की ओर से रिजल्ट जारी होते ही केवल 4 स्टेप्स को फॉलो करके सभी परीक्षार्थी अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- स्टेप 1: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको इसमें अपना रोल नंबर चेक करना होगा।
- स्टेप 4: जिन अभ्यर्थियों को रोल नंबर इस लिस्ट में होगा केवल ही रिटेन टेस्ट में सफल माने जायेंगे।
PET-PST में सफल होने के लिए पात्रता
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा तभी वे भर्ती के लिए अगले राउंड के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की लंबाई, सीने की माप (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए), रनिंग आदि का टेस्ट लिया जायेगा। इस राउंड में सफल होने पर उम्मीदवारों को अंतिम चरण मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। सभी चरणों के बाद प्रदर्शन के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
कितनी होनी चाहिए लंबाई
फिजिकल के दौरान पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी एवं महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। एसटी पुरुष वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 162.5 सेमी एवं महिला के लिए 150 सेमी निर्धारित है। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थी का सीना बिना फुलाए 76 सेमी एवं फुलाकर 81 सेमी होना चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को लंबाई एवं सीने की माप में नियमानुसार छूट दी गई है जिसके डिटेल आप नीचे इमेज से चेक कर सकते हैं।
रनिंग
पीईटी में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी वहीं 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। फीमेल कैंडिडेट्स को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर, 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।