SSC GD Result 2025: जल्द आ सकता है एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट, मेरिट लिस्ट ssc.gov.in पर कर सकेंगे डाउनलोड
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल रिटेन टेस्ट का आयोजन 4 से 25 फरवरी तक करवाया गया था जिसमें 5269500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इन सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट (SSC Constable GD Result 2025) जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। नतीजे (SSC GD Constable Result 2025) ऑनलाइन माध्यम से PDF फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज होंगे। मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में सफल माने जायेंगे और वे भर्ती के अगले चरण पीईटी-पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।
कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी रिटेन टेस्ट एग्जाम का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध होगा। किसी भी परीक्षार्थी को पर्सनल रूप से नतीजों की जानकारी नहीं दी जाएगी। परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से नतीजे चेक कर सकेंगे-
- एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।
सभी उम्मीदवारों को बता दें रिटेन टेस्ट के बाद वे ही अभ्यर्थी PET-PST में भाग ले पाएंगे जिनका नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा। बाकी के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।
PET-PST के लिए शुरू कर दें तैयारियां
इस भर्ती में चयनित होने के लिए फिजिकल टेस्ट में भी सफल होना अनिवार्य है। इसीलिए अभ्यर्थी अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दें। फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए मेल कैंडिडेट्स को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में, 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। फीमेल कैंडिडेट्स को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर, 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही पीएसटी में अभ्यर्थियों को शारीरिक लंबाई/ सीने की माप को भी पूरा करना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई की माप भी की जाएगी।
इस चरण में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा। मेडिकली फिट अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल कुल 39,481 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।