SSC GD Result 2025 Date: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट किस डेट में होगा घोषित, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट (SSC Constable GD Result 2025) जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में वर्ग के अनुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण PET एवं PST के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। फिजिकल टेस्ट के लिए डेट्स का एलान नतीजे जारी होने के बाद किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों परीक्षार्थियों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में एसएससी कभी भी रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। हालांकि, अभी तक एसएससी की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई भी ऑफिशियल डेट साझा नहीं की गई है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कहां और कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
एसएससी की ओर से रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जायेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। ध्यान रखें कि किसी भी परीक्षार्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी। नतीजे जारी होने के बाद नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से परिणाम की जांच की जा सकेगी -
- SSC GD Constable Result 2025 जारी होते ही सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करना होगा।
- जिन अभ्यर्थियों को रोल नंबर इस लिस्ट में होगा केवल ही रिटेन टेस्ट में सफल माने जायेंगे।
कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ प्राप्त करना होगा अनिवार्य
रिटेन टेस्ट रिजल्ट के साथ ही एसएससी की ओर से निर्धारित कटऑफ भी जारी कर दिया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल वे ही भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। भर्ती के अगले चरण में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। पीईटी-पीएसटी में सफल होने के बाद अंतिम चरण मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। सभी चरणों के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
भर्ती विवरण
एसएससी की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण की गई थी। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी तक करवाया गया था जिसमें 5269500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। भर्ती के माध्यम से विभिन्न फोर्सेज में कुल 53690 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।