Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Result 2025 Date: एसएससी जीडी फिजिकल के लिए योग्यता यहां से करें चेक, नतीजे कभी भी हो सकते हैं जारी

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:13 AM (IST)

    एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए सफल माने जायेंगे। पीईटी एवं पीएसटी के लिए पात्रता की जांच आप इस पेज से चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये 53690 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी।

    Hero Image
    SSC GD Result 2025 जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम का आयोजन 4 से लेकर 25 फरवरी तक करवाया गया था। इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को नतीजे जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर PDF फॉर्मेट में जारी किया जायेगा। पीडीएफ में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज होंगे। जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इसमें दर्ज होगा केवल वे भी भर्ती के अगले चरण पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता यहां से करें चेक

    अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए यहां से पूरी पात्रता चेक कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी तैयारियों को बढ़ा सकते हैं। पीईटी में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी वहीं 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। फीमेल कैंडिडेट्स को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर, 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी।

    न्यूनतम लंबाई एवं सीने की माप

    पीएसटी में चयनित होने के लिए मेल अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी एवं महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। एसटी पुरुष वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 162.5 सेमी एवं महिला के लिए 150 सेमी निर्धारित है। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थी का सीना बिना फुलाए 76 सेमी एवं फुलाकर 81 सेमी होना चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को लंबाई एवं सीने की माप में नियमानुसार छूट दी गई है जिसके डिटेल आप नीचे इमेज से चेक कर सकते हैं।

    नतीजे कैसे कर सकेंगे चेक

    • एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको इसमें अपने रोल नंबर चेक करना होगा।
    • जिन अभ्यर्थियों को रोल नंबर इस लिस्ट में होगा केवल ही रिटेन टेस्ट में सफल माने जायेंगे।

    एसएससी की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण की गई थी। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी तक करवाया गया था जिसमें 5269500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। भर्ती के माध्यम से विभिन्न फोर्सेज में कुल 53690 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

    यह भी पढ़ें - SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, 14582 पदों पर होंगी नियुक्तियां