SSC GD Final Result 2024: ssc.gov.in पर जल्द जारी होगा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फाइनल रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोज 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 के बीच किया गया था। परीक्षा के सफल संचालन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। उत्तरकुंजी पर ऑपत्ति मांगी गई थी। निर्धारित डेडलाइन के भीतर उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। वहीं अब फाइनल उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम की घोषणा जल्द होने की संभावना है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिलीज किए जाएंगे। हालांकि, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक तिथि का एलान तो नहीं किया गया है इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।
बता दें कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोज 20 फरवरी से 7 मार्च, 2024 के बीच किया गया था। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अगले राउंड में शामिल होना था। पीईटी एवं पीएसटी की शुरुआत 23 सितंबर 2024 से की गई थी। यह फेज समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा।
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल कुल 46,617 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इनमें से 12,076 पद बीएसएफ के लिए, 13,632 पद सीआईएसएफ के लिए, 9,410 पद सीआरपीएफ के लिए, 1,926 पद एसएसबी के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, 6,287 पद निर्धारित किए हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। साथ ही रिजल्ट की जांच करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।
SSC GD Final Result 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध एसएससी जीडी सिपाही भर्ती रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब अपना रिजल्ट सबमिट करें और डाउनलोड करें। साथ ही इसकी जांच करें। अब नतीजे का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। नतीजो का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
SSC CGL Tier 1 Exam Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। नतीजों की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। टियर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब अगले चरण यानी कि फेज 2 में शामिल होना होगा, जो कि अगले महीने यानी कि जनवरी में प्रस्तावित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।