SSC GD Final Result 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फाइनल मेरिट लिस्ट ssc.gov.in पर होगी जारी, इस तरीके से जांच सकेंगे परिणाम
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। नतीजे केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से परिणाम नहीं भेजा जायेगा। अभ्यर्थियों को बता दें कि फाइनल लिस्ट के माध्यम से 46617 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें से 41467 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए वहीं 5150 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती 2024 के लिए फिजिकल टेस्ट, एवं डॉक्युमेंट दस्तावेज वेरिफिकेशन 23 सितंबर से 9 नवंबर 2024 तक करवाया गया था। अब उम्मीदवार को इस भर्ती का रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएससी की ओर से SSC GD Constable Final Merit List जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।
फाइनल रिजल्ट के जरिये इन फोर्सेज में होंगी नियुक्तियां
एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट के जरिये BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles फोर्सेज में नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 46617 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 41,467 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं वहीं 5150 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे
इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ध्यान रखें कि रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध करवाया जायेगा। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी।
- एसएससी जीडी भर्ती फाइनल रिजल्ट 2024 जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको मेरिट लिस्ट से संबंधित PDF लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।
- अब इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कटऑफ भी होगा जारी
एसएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी के अनुसार कटऑफ अंक भी उपलब्ध करवा दिया जायेगा। जो अभ्यर्थी अपने वर्ग के अनुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
भर्ती विवरण
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च और 30 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम 11 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद पीईटी एवं पीएसटी की शुरुआत 23 सितंबर 2024 से की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।