एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर होगा जारी, 46 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती का फाइनल रिजल्ट (SSC GD Exam Final Result 2024) कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपने परिणाम की जांच ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर कर पायेंगे। नतीजे जारी होने के साथ ही फाइनल कटऑफ भी जारी किया जायेगा। जो अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो किसी भी समय खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएससी परिणाम की घोषणा जल्द ही कर सकता है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से SSC GD Exam Final Merit List 2024 ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों का रोल नंबर/ नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा वे उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
46 हजार से अधिक पदों पर होंगी नियुक्तियां
एसएससी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल जीडी के कुल 46617 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से फोर्स के अनुसार बीएसएफ में 12076 पदों, सीआईएसएफ में 13632 पदों, सीआरपीएफ में 9410 पदों, एसएसबी में 1926 पदों, आईटीबीपी में 6287 पदों, एआर में 2990 पदों
और एसएसएफ में 296 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जेंडर वाइस 46617 पदों में से 41,467 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं वहीं 5150 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
एसएससी जीडी फाइनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका
- एसएससी जीडी भर्ती फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको मेरिट लिस्ट से संबंधित PDF लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।
- अब इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ कैटेगरी के अनुसार कटऑफ होगा घोषित
एसएससी की ओर से परिणाम जारी होने के साथ ही फाइनल कटऑफ भी जारी कर दिया जाएगा। कटऑफ अंक कैटेगरी के अनुसार अलग अलग निर्धारित किया जाएगा। निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च और 30 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद परिणाम की घोषणा 11 जुलाई 2024 को की गई थी। लिखित परीक्षा के बाद पीईटी एवं पीएसटी की शुरुआत 23 सितंबर 2024 से की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।