SSC GD: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप एवं डेट की डिटेल यहां से करें चेक, परीक्षा से 4 दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम के लिए परीक्षा तिथि एवं परीक्षा शहर की जानकारी लॉग इन में उपलब्ध करवा दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एग्जाम डेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 4 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की शुरुआत 4 फरवरी 2025 से होने जा रही है। एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आज यानी 26 जनवरी से एग्जाम डेट/ परीक्षा शहर की जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। एग्जाम डेट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की गई है। परीक्षार्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इससे अपने परीक्षा शहर एवं तिथि की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व उपलब्ध करवाई जाएगी। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 10 फरवरी को होनी है तो उसके लिए एग्जाम सिटी स्लिप 1 जनवरी को जारी कर दी जाएगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व होंगे जारी
एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पर पर आपको लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करना है। इसके बाद एग्जाम डेट/ डेट की जानकारी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इन डेट्स में होगी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और NIA सहित अन्य में GD काॅन्स्टेबल पदों पर परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।
परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन में कुल 80 सवाल पूछे जायेंगे और प्रश्न पत्र हल करने के लिए 1 घंटा यानी 60 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न पत्र में जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल नॉलेज एवं जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और हिंदी/ अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक प्रदान किये जायेंगे। ध्यान रखें कि परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है, प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।
जो भी अभ्यर्थी सीबीटी एग्जाम में सफल रहेंगे उन्हें पीईटी/ पीएसटी/ दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जायेगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 39481 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।