SSC GD Constable Result 2025 Link: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट हुआ जारी, नाम एवं रोल नंबर वाइज यहां से चेक करें परिणाम
एसएससी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जीडी कॉन्स्टेबल मेल एवं फीमेल कैंडिडेट्स जो फिजिकल टेस्ट (PET-PST) के लिए क्वालीफाई हुए हैं उनकी लिस्ट डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। उम्मीदवार इस पेज से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके नाम एवं रोल नंबर वाइज परिणाम की जांच कर सकते हैं। लिस्ट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थी ही पीईटी पीएसटी में भाग ले पाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। एसएससी ने नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किये गए हैं। PET-PST के लिए क्वालिफाइड महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट अलग-अलग जारी की गई है। ऐसे में परीक्षा देने वाले मेल एवं फीमेल कैंडिडेट्स तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट में दर्ज है ये डिटेल
सभी परीक्षार्थियों को बता दें कि एसएससी की ओर से जारी की गई मेल एवं फीमेल लिस्ट में केवल उन उम्मीदवारों को जगह दी गई है जो PET-PST के लिए क्वालीफाई हुए हैं। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों का रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और कैटेगरी दर्ज है।
फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
- LIST OF FEMALE CANDIDATES QUALIFIED FOR PET/PST (List-I)
- LIST OF MALE CANDIDATES QUALIFIED FOR PET/PST (List-II)
रिजल्ट के साथ कटऑफ भी हुआ जारी
एसएससी की ओर से नतीजे जारी होने के साथ ही कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। कटऑफ कैटेगरी वाइज अलग-अलग निर्धारित किया गया है। तय मार्क्स प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाइड माना गया है।
कैटेगरी वाइज कटऑफ चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
फिजिकल के लिए पात्रता एवं मापदंड
पीईटी में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी वहीं 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। फीमेल कैंडिडेट्स को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर, 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी।
न्यूनतम लंबाई
फिजिकल के दौरान पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी एवं महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। एसटी पुरुष वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 162.5 सेमी एवं महिला के लिए 150 सेमी निर्धारित है। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थी का सीना बिना फुलाए 76 सेमी एवं फुलाकर 81 सेमी होना चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को लंबाई एवं सीने की माप में नियमानुसार छूट दी गई है जिसके डिटेल आप नीचे इमेज से चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।