एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट जल्द ssc.gov.in पर होगा जारी, सफल कैंडिडेट्स PET-PST में ले सकेंगे भाग
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से SSC GD Constable Result 2025 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। इस भर्ती के जरिये कुल 39481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। परीक्षा 4 से 25 फरवरी तक आयोजित हुई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम के बाद 4 मार्च को एसएससी ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी जिस पर 9 मार्च तक ऑब्जेक्शन मांगे थे। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब करीब 2 माह का समय व्यतीत हो चुका है। ऐसे में अभ्यर्थियों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही SSC GD Constable Result 2025 जारी कर सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जायेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर दर्ज होगा।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट
सभी परीक्षार्थी ध्यान रखें कि मेरिट लिस्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध करवाई जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से नतीजों की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर पाएंगे।
- एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।
सफल अभ्यर्थी पीईटी पीएसटी के लिए होंगे क्वालीफाई
जो अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करके परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
PET-PST के लिए पात्रता
पीईटी में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में, 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। फीमेल कैंडिडेट्स को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर, 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही पीएसटी में अभ्यर्थियों को शारीरिक लंबाई/ सीने की माप को भी पूरा करना होगा।
39+ पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ में कॉन्स्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 39481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।