SSC GD Constable: जीडी कांस्टेबल के लिए फिजिकल टेस्ट स्टार्ट, यहां देखें पात्रता मानदंड
एसएससी जीडी कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू हो गए हैं। SSC GD Constable का फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से 12 सितंबर तक आयोजित कराया जाएगा। जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में उपस्थित होने वाले है वे यहां पात्रता मानदंड संबंधित पूरी जानकारी देख सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित जीडी कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल एसएससी की ओर से जीडी कांस्टेबल के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए थे, अब वे फिजिकल टेस्ट में उपस्थित हो सकेंगे। बता दें, फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से शुरू हो गए है। एसएससी की ओर से फिजिकल टेस्ट का आयोजन 20 अगस्त से 12 सितंबर, 2025 के बीच किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने जीडी कांस्टेबल की फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए है, वे उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
पीईटी टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 8 ½ मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ को पूरी करनी होगी। इसके अलावा, लद्दाख रीजन से संबंधित पीईटी की पात्रता उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
पीएसटी परीक्षा में उम्मीदवारों की ऊंचाई, सीना और वजन का माप किया जाएगा। पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 cms और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 cms होनी चाहिए। इसके अलावा, पुरुष उम्मीदवारों का सीना फुलाकर 80 cms और बगैर फुलाए 5 cms होना चाहिए। फिजिकल टेस्ट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर आदि को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें
- इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: SBI PO Prelims Result 2025: जल्द ही जल्द ही जारी हो सकता है पीओ परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।