Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CRPF में कोंस्टेबल पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से होगा फिजिकल टेस्ट

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 09 Aug 2019 10:02 AM (IST)

    SSC GD Physical Exam 2019 फिजिकल टेस्ट के लिए देश भर में कुल 100 भर्ती केंद्र बनाएं गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    CRPF में कोंस्टेबल पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से होगा फिजिकल टेस्ट

    नई दिल्ली, जेएनएन। SSC GD Physical Exam 2019: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force-CRPF) ने SSC GD Physical 2019 की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है। हाल ही में स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (SSC) द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक PST/PET परीक्षा 13 अगस्त से 25 सितंबर, 2019 तक आयोजित कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Constable एग्जाम का आयोजन एसएससी ने कराया था, लेकिन PET/PST टेस्ट का आयोजन सेंट्रल रिजर्व फोर्स यानी सीआरपीएफ कर रही है। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे ऑफिशिययल वेबसाइट crpf.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    गौरतलब है कि कुल 5 लाख 34 हजार 52 उम्मीदवारों को इस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इससे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इससे परीक्षा में शॉर्टलिस्ट के लिए किए गए उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है। लिखित परीक्षा में कुल 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था। फिजिकल टेस्ट के लिए देश भर में कुल 100 भर्ती केंद्र बनाएं गए हैं। उम्मीदवार का अंतिम चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा

    बता दें कि सीआरपीएफ ने फिजितकल टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड लेकर केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को टेस्ट देने नहीं दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे ऑफिशिययल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर तुरंत डाउनलोड कर लें।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप