Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Constable Exam 2025: 5 नवंबर से करें एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा फॉर्म में सुधार, ये है अंतिम तिथि

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 08:52 AM (IST)

    इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 39481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 35612 पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं जबकि 3869 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क का भुूगतान भी करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए 07 नवंबर तक मिलेगा मौका

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आगामी 05 नवंबर से करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी। यह सुधार विंडो 07 नवंबर तक खुली रहेगी। इस दौरान, कैंडिडेट्स को निर्धारित सेक्शन में बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी।आवेदन पत्र  में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को एसससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद निर्देशानुसार परिर्वतन करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Constable Exam 2025: तीन दिन मिलेगा सुधार करने का मौका 

    कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि, जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म सुधार करने के लिए विंडो 05.11.2024 से 07.11.2024 तक उपलब्ध कराई जाएगी। अगर, पहले से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई सुधार/परिवर्तन करने की आवश्यकता है तो उम्मीदवार इसके लिए 'विंडो फॉर एप्लीकेशन फॉर्म सुधार' सुविधा का यूज कर सकते हैं। आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का यूज करके लॉग इन करना होगा।

    एसएससी जीडी 2025 आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार को अपने "एप्लीकेशन फॉर्म सुधार के लिए करेक्शन विंडो" के दौरान अपने आवेदन पत्र को दो बार सही करने और पुनः सबमिट करने की अनुमति दी जाएगी। सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को अपने फॉर्म दोबारा सबमिट करने से पहले आवेदन सुधार के लिए 200 रुपये और किसी भी एडिशनल करेक्शन के लिए 500 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होगा।

    SSC GD Constable Exam 2025: इन सेक्शन में कर सकते हैं बदलाव

    उम्मीदवार एसएससी जीडी 2025 आवेदन पत्र में निर्धारित सेक्शन में बदलाव कर सकते हैं, जिसमें कैंडिडेट्स का नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, दिव्यांग स्थिति, पत्राचार पता, परीक्षा केंद्र की पहली पसंद और संस्थान का नाम शामिल है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 39,481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    बता दें कि जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 14 अक्टूबर, 2024 तक स्वीकार किए गए थे। इसके बाद आवेदन पत्र में अब करेक्शन के लिए सुधार विंडो ओपन की जा रही है, जो कि 07 नवंबर तक ओपन रहेगी। इसके बाद परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जारी की जाएगी, फिर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।