Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Constable Exam 2025: आज है एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फॉर्म में सुधार करने का आखिरी अवसर, फौरन करें करेक्शन

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 05:56 PM (IST)

    एसएससी जीडी 2025 आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसके बाद ही उनके सामने आवेदन पत्र में करेक्शन करने के लिए ऑप्शन खुलकर आएगा। करेक्शन विंडो 5 नवंबर को ओपन हुई थी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC GD Constable Exam 2025: जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म में जल्द करें सुधार

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज, 7 नवंबर को जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म में करेक्शन के लिए ओपन विंडो को बंद कर देगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र भरने में गलती हुई, वे फौरन करेक्शन कर सकते हैं। आज के बाद अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं मिलेगा। फॉर्म में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। साथ ही निर्धारित प्रारूप में अपने एप्लीकेशन फॉर्म में चेंज करना होगा। बता दें कि जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए करेक्शन विंडो 05 नवंबर, 2024 को ओपन की गई थी। उम्मीदवारों को दो दिनों का समय दिया गया था, जो कि आज समाप्त हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Constable Application Form Correction 2024: इन डिटेल्स में कर सकेंगे सुधार

    एसएससी जीडी 2025 आवेदन पत्र में केवल मूल विवरण- जैसे उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम और जन्म तिथि, पत्राचार पता, परीक्षा केंद्र की पहली पसंद को संशोधित किया जा सकता है।

    SSC GD Constable Recruitment 2024: 39,481 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां 

    बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 39,481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें बीएसएफ में 15,654, CISF में 7,145 और सीआरपीएफ में 11, 541 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा, SSB में 819 और ITBP में 3,017 और असम राइफल्स में 1,248 पदों को भरा जाएगा।

    SSC GD Constable Application Form Correction 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए, उम्मीदवारों को एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि पहले सुधार के लिए शुल्क 200 रुपये है, जबकि दूसरे सुधार के लिए 500 रुपये का शुल्क लगेगा। करेक्शन शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है। सुधार शुल्क नॉन-रिफंडेबल है और यह सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है, चाहे उनका लिंग या श्रेणी कुछ भी हो। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। 

    जल्द जारी होगा सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 

    एसएससी की ओर से जल्द ही सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजों की जांच कर सकेंगे।