Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Constable Answer Key 2025: एसएससी जीडी आंसर की जल्द होगी जारी, तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 11:09 AM (IST)

    स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से SSC GD Constable Answer Key जल्द ही डाउनलोड के लिए जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थी इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पाएंगे और अगर वे किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो तय तिथियों के अंदर प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करके उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर पायेंगे।

    Hero Image
    SSC GD Constable Answer Key 2025 वेबसाइट ssc.gov.in पर होगी जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब एसएससी की ओर से अब अगले चरण में आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट (SSC GD Answer Key 2025) जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप मांगी गयी डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

    प्रोविजनल आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इस दौरान अगर में किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो तय तिथियों में उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर पाएंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यमों से जमा की जा सकेगी।

    इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे प्रोविजनल आंसर की

    • SSC GD Constable Answer Key 2025 जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
    • अब आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें।
    • इसके बाद अगर आपको किसी उत्तर पर आपत्ति है तो लॉग इन के माध्यम से ही इस पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकेंगे।

    कैसे कर सकेंगे मार्क्स की गणना?

    आपको बता दें एसएससी जीडी एग्जाम के लिए कुल 80 प्रश्न पूछे गए हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। उत्तर कुंजी से प्रश्न मिलान के दौरान सही उत्तर के लिए अपने आपको दो अंक प्रदान करें और जितने उत्तर गलत हुए हैं एक चौथाई के हिसाब से टोटल करके प्राप्त अंकों में से उसे घटा दें। अब आपको सही स्कोर प्राप्त हो जायेगा।

    फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा परिणाम

    प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी को ध्यान में रखते हुए ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट तैयार किया जायेगा। जो अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में निर्धारित अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- IDBI: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती का एलान, ग्रेजुएट अभ्यर्थी 1 मार्च से कर सकेंगे अप्लाई