Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड इस डेट से होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध, एग्जाम सिटी स्लिप जारी

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 11:15 AM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 तक करवाया जायेगा। परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सभी अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट की जानकारी अभी चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC GD Admit Card 2024 आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर होंगे जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और NIA सहित अन्य में GD काॅन्स्टेबल पदों पर परीक्षा का आयोजन 4 से 15 फरवरी 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। परीक्षा के लिए एसएससी की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व जारी किये जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेट वाइज जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

    आपको बता दें कि एसएससी की ओर जारी की गई डिटेल के मुताबिक एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व एवं एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व जारी की जाएगी। उदाहरण के तौर कर अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 10 फरवरी को होनी है तो उसके लिए एग्जाम सिटी स्लिप 1 फरवरी एवं एडमिट कार्ड 7 फरवरी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 4 फरवरी को है उनके लिए एडमिट कार्ड 1 फरवरी को डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे।

    एडमिट कार्ड जारी होते ही ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

    • एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पर पर अबाउट अस में अपने रीजन की वेबसाइट पर जाना होगा।
    • इसके बाद वेबसाइट पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करना है।
    • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    एग्जाम सिटी स्लिप हो चुकी जारी

    एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड होना शुरू हो गई हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर लॉगइन में मांगी गई जानकारी दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी परीक्षा तिथि एवं परीक्षा शहर की डिटेल हासिल कर सकते हैं और अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।

    इन डेट्स में होनी है परीक्षा

    एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- RRB Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप-D लेवल 1 भर्ती में शामिल होने के लिए इस तरीके से स्वयं भर सकते हैं फॉर्म, 22 फरवरी है लास्ट डेट