Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Exam Dates: एमटीएस परीक्षा 2 मई से और सीजीएल 14 जुलाई से, कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित की कई एग्जाम की डेट्स

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 08:18 AM (IST)

    SSC Exam Dates कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस 2022 सीजीएल 2023 टियर 1 सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 सेलेक्शन पोस्ट लदाख परीक्षा की तिथियों की घोषणा बुधवार 29 मार्च को की। साथ ही आयोग ने सीपीओ और सीएचएसएल के टियर 2 के आयोजन की तारीखें भी घोषित कर दीं।

    Hero Image
    SSC Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट।

    एजुकेशन डेस्क। SSC Exam Dates: एसएससी एमटीएस, सीजीएल, सेलेक्शन पोस्ट, सीएचएसएल और सीपीओ परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के अलग-अलग चरणों की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा बुधवार, 30 मार्च 2023 को जारी नोटिस के अनुसार, मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल स्टाफ) परीक्षा 2022 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 2 मई से 19 से मई तक और दूसरा चरण 16 जून से 20 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार एसएससी की अधिसूचना मुताबिक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 के फर्स्ट स्टेज यानी टियर 1 का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई तक किया जाएगा। दूसरी तरफ, सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा 2023 और सेलेक्शन पोस्ट लदाख 2023 का आयोजन 27 जून से 30 जून 2023 तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआइ परीक्षा 2022 के दूसरे चरण यानि टियर 2 का आयोजन 2 मई से और सीएचएसएल टियर 2 का आयोजन 26 जून से किया जाएगा। हालांकि, इन परीक्षाओं और चरणों के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों से आयोग ने अपील की है कि वे समय-समय पर एसएससी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

    SSC CGL 2023: अधिसूचना से पहले ही टियर 1 की तारीखें घोषित

    आमतौर पर एसएससी द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी की जाती है और निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के आयोजन की संभावित अवधि जैसे अप्रैल-मई आदि प्रस्तावित की जाती है, जिसमें निश्चिम तिथि की जानकारी नहीं होती है। हालांकि, आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए तारीख अधिसूचना जारी होने की तिथि से 2 दिन पहले ही घोषित कर दी है। बता दें कि एसएससी ने वर्ष 2023 के एग्जाम कैलेंडर में सीजीएल परीक्षा 2023 अधिसूचना 1 अप्रैल को जारी करने और आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है, जिसकी आखिरी तारीख 1 मई 2023 निर्धारित है।

    यह भी पढ़ें - EPFO Recruitment 2023: शुरू हुई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2859 स्टेनो और SSA भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया