SSC: एसएससी सीएचएसल के बाद एमटीएस, हवलदार परीक्षा भी हो सकती है स्थगित, नहीं आया एडमिट कार्ड
एसएससी की ओर से सीएचएसएल एग्जाम तय समय पर न होने के बाद अब एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा भी एक्सटेंड हो सकती है। एमटीएस परीक्षा 20 सितंबर से स्टार्ट होनी थी लेकिन अभी तक इसके लिए सिटी स्लिप एवं एडमिट कार्ड नहीं आये हैं। अब एग्जाम का आयोजन अगले माह में हो सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) एवं हवलदार पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जानी थी। लेकिन इस परीक्षा के लिए अभी तक एसएससी की ओर से न ही एडमिट कार्ड जारी किये गए हैं और न ही एग्जाम सिटी स्लिप। इसके साथ ही एसएससी की ओर से अब तक एग्जाम पोस्टपोंड होने को लेकर कोई भी सूचना भी नहीं दी गई है। ऐसे में अनुमान है कि इस परीक्षा को भी स्थगित किया जा सकता है।
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पहले ही हो चुका स्थगित
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम का आयोजन 8 से 18 सितंबर 2025 तक करवाया जाना था जो अपने तय समय पर नहीं हो सकता है। अब उम्मीद है कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2025 में करवाया जाता है।
नया शेड्यूल एसएससी जल्द कर सकता है जारी
एसएससी की ओर से एमटीएस एवं हवलदार और सीएचएसएल एग्जाम के लिए नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है। शेड्यूल के साथ ही एडमिट कार्ड एवं एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने को लेकर डिटेल भी शेयर कर दी जाएगी।
कितने पदों पर होनी है भर्ती
एसएससी की ओर से पहले मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 4375 पदों पर वहीं हवलदार के 1089 पदों पर भर्ती की जानी थी। अब एसएससी की ओर से इसमें 2557 पदों को और जोड़ दिया गया है। इस प्रकार से अब इस भर्ती के माध्यम से कुल 8021 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा सीएचएसएल भर्ती के माध्यम से कुल 3131 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।
एग्जाम से पहले एग्जाम सिटी स्लिप एवं एडमिट कार्ड होंगे जारी
एसएससी की ओर से इन भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 7 से 10 दिन पूर्व जारी कर दी जाएंगी। सिटी स्लिप से वे अपने परीक्षा शहर की डिटेल हासिल कर पूर्व यात्रा की तैयार कर पाएंगे।
सभी अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 या 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा, सिटी स्लिप का उपयोग प्रवेश पत्र के रूप में नहीं किया जा सकेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- एडमिट कार्ड जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर/ डेट ऑफ बर्थ) आदि दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।