SSC Delhi Police Answer Key: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 एग्जाम के लिए फाइनल आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड भी 22 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए एग्जाम का आयोजन 14 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक किया गया था। इसके बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट 31 दिसंबर 2023 को घोषित कर दिया गया था। अब एसएससी की ओर से इस एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड एवं फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गयी है।
फाइनल आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है जहां से आप मांगी गयी डिटेल भरकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट का लिंक 22 जनवरी 2024 तक उपलब्ध रहेगा।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट
- एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Latest News में दिए गए Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination, 2023: Uploading of Candidates’ Response Sheet(s) along with Final Answer Keys and Marks लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको पीडीएफ में दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको नए पेज पर आपको रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के साथ ही उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर कार्ड लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी स्कोर कार्ड 22 जनवरी 2024 तक अवश्य डाउनलोड कर लें, इसके बाद यह विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
इन डेट्स में आयोजित होगा PE-MT
एसएससी की ओर से इस भर्ती के लिए फिजिकल एन्ड्योरेंस (PE)/ मेजरमेंट टेस्ट (MT) के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गयी है। एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के लिए पीई/ एमटी का आयोजन 13 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक करवाया जायेगा। इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड कभी भी जारी किये जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।