Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CPO Notification 2025: दिल्ली पुलिस, CAPF SI भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द हो सकता है जारी, आवेदन से पहले योग्यता कर लें चेक

    कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जल्द ही एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती नोटिफिकेशन (SSC CPO 2025 Notification) जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही एसएससी की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद उम्मीदवार तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 30 Jun 2025 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    SSC CPO Notification 2025 जल्द हो सकती है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2025 की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से SSC CPO 2025 Notification कभी भी जारी किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस भर्ती के लिए अधिसूचना 16 जून को जारी कर आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई तक पूर्ण की जानी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जल्द ही एसएससी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर नई आवेदन डेट्स की घोषणा की जाएगी।

    इन डेट्स में होनी है परीक्षा

    एसएससी की ओर से जारी किये गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।

    आवेदन शुरू होने से पहले चेक करें पात्रता

    दिल्ली पुलिस एसआई पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण किया हो।

    उम्र

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

    शारीरिक मापदंड

    एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 में भाग लेने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और सीना 80-85 सेमी होना चाहिए। एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 165 सेमी और सीना 77-82 निर्धारित है। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी और एसटी वर्ग से आने वाली उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 154 सेमी होना अनिवार्य है।

    एप्लीकेशन फीस

    एसएससी सीपीओ भर्ती में आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) नहीं किया है उन्हें फॉर्म भरने से पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

    फॉर्म भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 24 जुलाई तक भरा जा सकता है फॉर्म