Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CPO 2025 Exam Date: दिल्ली पुलिस और CAPFs सब-इंस्पेक्टर टियर-2 एग्जाम डेट घोषित, इस तिथि में संपन्न होगी परीक्षा

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:55 AM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination 2024 (Paper-II) के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक एसएससी सीपीओ टियर 2 एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 8 मार्च 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी किये जाएंगे।

    Hero Image
    SSC CPO 2025 Exam 25 मार्च को किया जायेगा आयोजित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी सीपीओ भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती Tier-2 एग्जाम के लिए डेट की घोषणा कर दी गई है। एसएससी सीपीओ टियर 2 एग्जामिनेशन के लिए डेट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेट में आयोजित होगी परीक्षा

    एसएससी की ओर जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीपीओ टियर 2 एग्जाम (Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2024 (Paper-II) का आयोजन 8 मार्च 2025 को करवाया जायेगा।

    एग्जाम से कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड होंगे उपलब्ध

    जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के पेपर में सफलता प्राप्त की है वे पेपर 2 में शामिल होने के लिए योग्य हैं। इन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    पेपर 2 एग्जाम पैटर्न

    एसएससी सीपीओ पेपर 2 में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल टाइप के 200 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र में सवाल अंग्रेजी भाषा एवं कॉम्प्रिहेंसन विषयों से पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न फोर्सेज के अंतर्गत कुल 4187 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। फोर्स के अनुसार दिल्ली पुलिस में 186 पदों, बीएसएफ में 892 पदों पर, सीआईएसएफ में 1497 पदों पर, सीआरपीएफ में 1172 पदों पर, आईटीबीपी में 278 पदों पर और एसएसबी में 62 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से लेकर 28 मार्च 2024 तक पूरी की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन 27 से 29 जून 2024 तक करवाया गया था। पेपर 1 के लिए आंसर की 5 जुलाई को जारी की गई थी। आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद पेपर 1 का रिजल्ट 2 सितंबर को घोषित कर दिया गया था। अब पेपर 1 में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले पेपर 2 एग्जामिनेशन में शामिल हो सकेंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी बैंक में जॉब पाने का सुनहरा मौका, एसबीआई पीओ भर्ती के लिए 16 जनवरी तक भरा जा सकता है फॉर्म