SSC CHSL Result 2023: एसएससी ने सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के अतिरिक्त परिणाम घोषित किए, देखें रोल नंबर
जो उम्मीदवार एसएससी की सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए थे वे अपना रोल नंबर आयोग द्वारा अतिरिक्त तौर पर सफल घोषित (SSC CHSL Result 2023) उम्मीदवारों की सूची में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यह लिस्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रिजल्ट सेक्शन में जाएं और फिर CHSL टैब पर क्लिक करें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा 2023 के पहले चरण यानि टियर 1 के अतिरिक्त नतीजों (SSC CHSL Result 2023) की घोषणा की है। आयोग ने यह परिणाम मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 को घोषित किया और इसके साथ ही अतिरिक्त तौर पर सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं।
जो उम्मीदवार एसएससी की सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग द्वारा अतिरिक्त तौर पर सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यह लिस्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रिजल्ट सेक्शन में जाएं और फिर CHSL टैब पर क्लिक करें। इस पेज पर 12 दिसंबर 2023 तारीख के समक्ष दिए गए अतिरिक्त परिणामों के लिंक में से सम्बन्धित पद के नतीजों के लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
SSC CHSL टियर 1 रिजल्ट 2023 लिंक
एसएससी द्वारा वर्ष 2023 की सीएचएसएल परीक्षा के टियर 1 नतीजों की घोषणा के अंतर्गत 145 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। वहीं, इससे पहले 27 सितंबर 2023 को 19,556 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था।
जिन उम्मीदवारों को एसएससी ने टियर 1 परीक्षा 2023 में अतिरिक्त तौर पर सफल घोषित किया है, उनके लिए दूसरे चरण में टियर 2 का आय़ोजन किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों के लिए आयोग द्वारा अलग से सूचना जारी की जाएगी। टियर 2 परीक्षा पूर्व में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए 2 नवंबर को आयोजित की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें - UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में 62 हजार सिपाही, वार्डर और SI भर्ती की आवेदन जनवरी से
SSC CHSL Result 2023: सभी उम्मीदवारों के लिए संशोधित मार्क्स जल्द होंगे जारी
इसके साथ ही एसएससी ने घोषणा की है कि जो उम्मीदवार सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए थे, उनके संशोधित मार्क्स जारी किए जाएंगे। इसके लिए किसी निश्चित तारीख का ऐलान आयोग ने नहीं किया है, लेकिन प्राप्तांक जल्द ही जारी किए जाने की जानकारी एसएससी ने अपने नोटिस में दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।