Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL Final Result 2021: एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट घोषित, जानें आपका सेलेक्शन हुआ है या नहीं

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 11:03 AM (IST)

    SSC CHSL Final Result 2021 एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने फाइनल परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए हैं। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC CHSL Final Result 2021: एसएससी सीएचएसएल फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

    एजुकेशन डेस्क। SSC CHSL Final Result 2021: एसएससी सीएचएसएल फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने कंबाइंड हाॅयर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन (Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2021) के अंतिम परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिलीज किए गए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके देख लें कि उनका सेलेक्शन हुआ है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें एसएससी सीएचएसएल फाइनल परीक्षा के नतीजे 

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, फाइनल राउंड में कुल 5998 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6013 पदों पर नियुक्तियां करेगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, आयोग ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं। इसके अनुसार, कंबाईंड हायर सेकेंड्री (10+2) एग्जाम 2023 का आयोजन 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच विभिन्न घोषित तारीखों पर किया जाएगा। पूरा शेड्यूल देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    SSC CHSL Final Result 2021: एसएससी सीएचएसएल फाइनल परीक्षा परिणाम देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    नतीजे देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को सीएचएसएल लिंक पर क्लिक करना होगा। परिणाम लिंक उपलब्ध होंगे। लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।

    रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    यह भी पढ़ें: SSC Exam 2023: अगस्त, सितबर और अक्टूबर में आयोजित होंगी CHSL, MTS और CPO परीक्षाएं, आयोग ने घोषित की तारीखें

    यह भी पढ़ें: CBSE Board Result 2023: क्या सीबीएसई दोहराएगा अपना ही रिकॉर्ड, इस साल 12वीं में 98 फीसदी से ऊपर रहा था रिजल्ट