Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने घटाई CHSL 2023 परीक्षा के लिए वेकेंसी, अब 1211 पदों के लिए ही होगा चयन

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 08:12 AM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 13 फरवरी 2024 को जारी फाइनल वेकेंसी लिस्ट के अनुसार इस परीक्षा (SSC CHSL Exam 2023) से अब 1211 पदों को भरा जाएगा। पहले SSC ने संशोधित रिक्तियों की संख्या की घोषणा 22 सितंबर 2023 को की थी जिसमें 1762 पदों को भरे जाने की जानकारी दी थी। परीक्षा की 9 मई को जारी अधिसूचना में SSC ने लगभग 1600 पदों की घोषणा की थी।

    Hero Image
    SSC CHSL Exam 2023: परीक्षा अधिसूचना और फाइनल वेकेंसी की अधिसूचना में करीब 400 पदों का अंतर।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 10+2 योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (CHSL) परीक्षा के वर्ष 2023 के संस्करण के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या को घटा दिया गया है। आयोग द्वारा मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को जारी फाइनल वेकेंसी लिस्ट के अनुसार इस परीक्षा (SSC CHSL Exam 2023) के माध्यम से अब 1211 पदों को भरा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले SSC ने CHSL 2023 परीक्षा के लिए संशोधित रिक्तियों की संख्या की घोषणा 22 सितंबर 2023 को की थी, जिसमें आयोग ने 1762 पदों को भरे जाने की जानकारी साझा की थी। वहीं, इस परीक्षा की 9 मई 2023 को जारी अधिसूचना में SSC ने लगभग 1600 पदों को भरे जाने की घोषणा की थी। ऐसे में जबकि परीक्षा (SSC CHSL Exam 2023) की फाइनल वेकेंसी की अधिसूचना जारी कर दी गई है, तो आयोग ने करीब 400 पदों कम किया है।

    यह भी पढ़ें - SSC CPO 2024: दिल्ली पुलिस व CAPFs SI भर्ती के लिए आवेदन आज से, लिंक ssc.nic.in पर होगा एक्टिव

    SSC CHSL Exam 2023: इन मंत्रालयों/संगठनों में अधिक है रिक्तियां

    • आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय - 235 LDC/JSA पद
    • जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग - 88 LDC/JSA पद
    • श्रम एवं रोजगार मंत्रालय - 66 LDC/JSA पद
    • रक्षा मंत्रालय के JS (TRG) & CAO- AFHQ कार्यालय में - 64 LDC/JSA पद
    • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के DGHS में - 63 LDC/JSA पद
    • विदेश मामलों के मंत्रालय - 63 LDC/JSA पद

    अन्य मंत्रालयों/ विभागों में भरे जाने वाले पदों और उनके लिए घोषित रिक्तियां की संख्या के लिए SSC CHSL 2023 फाइनल वेकेंसी देखें।

    comedy show banner
    comedy show banner