SSC CHSL Answer Key 2024: संयुक्त उच्चतर माध्यमिक टियर 1 परीक्षा की उत्तर कुंजियों पर 23 जुलाई तक दर्ज कराएं आपत्तियां
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 से 11 जुलाई तक आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 2024 के पहले चरण टियर 1 के लिए अनौपचारिक उत्तर कुंजियां (SSC CHSL Answer Key 2024) 18 जुलाई को जारी कर दी गई हैं। डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार आंसर-की को देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप सी के हजारों पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 1 से 11 जुलाई तक आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (CHSL) परीक्षा 2024 के पहले चरण टियर 1 के लिए अनौपचारिक उत्तर कुंजियां (Answer Key) जारी कर दी गई हैं। आयोग द्वारा आंसर-की बृहस्पतिवार, 18 जुलाई को जारी किए गए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है।
SSC CHSL Answer Key 2024: उत्तर कुंजियों पर 23 जुलाई तक दर्ज कराएं आपत्तियां
SSC ने CHSL टियर 1 आंसर-की 2024 को जारी करने के साथ ही साथ इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। ऐसे में जिस किसी भी उम्मीदवार को आयोग द्वारा जारी किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार सम्बन्धित परीक्षा के आंसर-की को देख और डाउनलोड कर सकेंगे और दिए गए लिंक से अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकेंगे।
SSC CHSL आंसर-की 2024 डाउनलोड और आपत्ति दर्ज कराने हेतु लिंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार अपनी आपत्तियां 23 जुलाई की शाम 6 बजे तक दर्ज करा सकेंगे।
SSC CHSL Answer Key 2024: आपत्तियों की होगी समीक्षा
निर्धारित तिथि व शुल्क के साथ प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा SSC सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे। आयोग द्वारा फाइनल आंसर-की जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन परीक्षा तिथि से 40 दिनों के भीतर परिणाम जारी किए जाने के पिछले वर्ष के पैटर्न के मुताबिक 20 अगस्त तक जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार आधिकारिक अपडेट के लिए SSC की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।