Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL Answer Key 2023: जारी होने वाले हैं एसएससी सीएचएसएल टियर 1 के आंसर-की, 21 मार्च तक हुआ था एग्जाम

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 08:07 AM (IST)

    SSC CHSL Answer Key 2023 कर्मचारी चयन आयोग आज यानी सोमवार 27 मार्च 2023 को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 2022 के अनौपचारिक आंसर-की जारी कर सकता है। इन पर उम्मीदवार अपनी आपत्तियां ऑनलाइन मोड में दर्ज करा सकेंगे।

    Hero Image
    SSC CHSL Answer Key 2023: वर्ष 2022 की सीएचएसएल परीक्षा के पहले चरण के आंसर-की जल्द।

    एजुकेशन डेस्क। SSC CHSL Answer Key 2023: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 में सम्मिलित लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (सीएचएसएल) परीक्षा 2022 के अनौपचारिक आंसर-की जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग द्वारा सीएचएसएल आंसर-की 2023 को आज यानी मंगलवार, 28 मार्च 2023 को भी जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2022 के प्रोविजिनल आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी करेगा। बता दें कि एसएससी ने हजारों पदों वाली सीएचएसएल परीक्षा 2022 के पहले चरण का आयोजन 9 से 21 मार्च 2023 किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL Answer Key 2023: ऐसे डाउनलोड करें एसएससी सीएचएसएल टियर 1 के आंसर-की

    उम्मीदवारों को सीएचएसएल टियर 1 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर जारी होने की तारीख के समक्ष एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को उत्तर-कुंजी डाउनलोड/आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना उत्तर कुंजी डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।

    SSC CHSL Answer Key 2023: आपत्तियां करा सकेंगे दर्ज

    कर्मचारी चयन आयोग सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2022 के पहले चरण टियर 1 के प्रोविजिनल आंसर-की जारी करने के बाद इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित करेगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आसंर-की जारी किए जाएंगे। साथ ही, आयोग द्वारा टियर 1 नतीजों की भी घोषणा की जाएगी।

    बता दें कि एसएससी द्वारा सीएचएसएल परीक्षा 2022 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप सी के 4500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इस परीक्षा के लिए अधिसूचना 6 दिसंबर 2022 को जारी की गई थी और इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी, जिसकी आखिरी तारीख 4 जनवरी 2023 थी। इसके बाद पहले चरण में टियर 1 परीक्षा का आयोजन 21 मार्च तक किया गया था।

    यह भी पढ़ें - CRPF में 9712 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन, UP में सबसे अधिक 1354 वेकेंसी