Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL 2022 Main exam: एसएससी सीएचएसएल मुख्य परीक्षा आज, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 07:56 AM (IST)

    SSC CHSL 2022 Main exam एसएससी सीएचएसएल टियर 2 मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक 33% हैं। परीक्षा से जुड़ी डिटेल्ड जानकारी के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    एसएससी सीएचएसएल मुख्य परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स ध्यान रखें ये निर्देश।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC CHSL 2022 Main exam: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 मुख्य परीक्षा का आयोजन आज, 18 सितंबर, 2022 को होना है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स परीक्षा देने जा रहे हैं, उनके लिए जरूरी है कि, कुछ डॉक्यूमेंट्स को ले जाना न भूलें। अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को अभी से निकाल कर रख लें, जिससे कल हड़बड़ी में कोई भी डॉक्यूमेंट्स छूट न जाएं। आइए जानते हैं कि, किन दस्तावेजों के बिना एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

    एसएससी सीएचएसएल 2022 कार्ड टियर 2 एडमिट के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना चाहिए। बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इनमें, पासपोर्ट,आधार कार्ड या ई-आधार का प्रिंट आउट,ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को जारी किया गया पहचान पत्र,विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/विद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो पहचान प्रमाण) शामिल है।

    कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेंकेड्री लेवल एग्जाम (SSC Combined Higher Secondary Level Exam or SSC CHSL)टियर I परीक्षा 24 मई, 2022 से 10 जून तक आयोजित की गई थी। यह बहुविकल्पीय पैटर्न पर आधारित थी। इसके बाद, अब, 18 सितंबर को टियर 2 परीक्षा का आयोजन हो रहा है। यह एक वर्णनात्मक पेपर है। टियर 2 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण यानी कि लेवल III में शामिल होना होगा। यह पद के अनुसार, स्किल/ टाइपिंग टेस्ट होता है और जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तिथियों की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

    comedy show banner