Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Tier II Answer Key: आज है सीजीएल टियर 2 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका, इतनी देनी होगी फीस

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 08:51 AM (IST)

    एसएससी की ओर से 18 जनवरी 2025 को सेकेंड शिफ्ट में आयोजित हुई सीजीएल टियर 2 परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आयोग ने इस संबंध में सूचना जारी करते हुए कह ...और पढ़ें

    Hero Image
    SSC CGL Tier II Answer Key: 18 जनवरी को सेकेंड पाली में आयोजित हुआ सीजीएल टाइपिंग टेस्ट हुआ कैंसिल

    एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। सीजीएल टियर 2 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का कल आखिरी मौका है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 24 जनवरी, 2025 को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 एग्जाम के लिए ओपन ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर देगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करानी है, वे फौरन ऐसा कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि, उत्तरकुंजी के साथ-साथ साक्ष्य भी प्रस्तुत करना होगा। बिना प्रूफ के कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि, सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 21 जनवरी, 2024 को ओपन की गई थी, जो कि कल शाम 6 बजे बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। 

    SSC CGL Answer Key 2024 for Tier II: सीजीएल टियर 2 आसंर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    सीजीएल टियर 2 आसंर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2024 टियर 2 लिंक पर क्लिक करें। यहां, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को आपत्ति विंडो लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें। अब सबमिट पर क्लिक करें और आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी। अब, जिस उत्तर पर आप आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। अपने उत्तर के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। साथ ही उत्तरकुंजी का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    बता दें कि सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 18 19 और 20 जनवरी 2025 को किया गया था। परीक्षा के सफल संचालन के बाद अगले दिन ही परीक्षा के लिए प्रोविजनल उत्तरकुंजी रिलीज कर दी गई है। वहीं, अब कल यानी कि 22 जनवरी, 2025 को इस परीक्षा के लिए ओपन ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा।