Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Tier 2 Answer Key 2023: जारी हुए सीजीएल टियर 2 परीक्षा के आसंर-की, 17 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्तियां

    By Jagran NewsEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 07:52 PM (IST)

    SSC CGL Tier 2 Answer Key 2023 ssc.nic.in वर्ष 2022 की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के 2 से 7 मार्च तक आयोजित दूसरे चरण यानी टियर 2 के अनौपचारिक आंसर-की कर्मचारी चयन आयोग ने आज 14 मार्च 2023 को जारी कर दिए।

    Hero Image
    SSC CGL Tier 2 Answer Key 2023: उम्मीदवार सीजीएल टियर 2 आसंर-की पर आपत्तियां आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर दर्ज कराएं।

    एजुकेशन डेस्क। SSC CGL Tier 2 Answer Key 2023 Latest Updates: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में 37 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के दूसरे चरण यानि टियर 2 के अनौपचारिक उत्तर-कुंजी जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा सीजीएल टियर 2 आंसर-की 2023 उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए उनकी रिस्पॉन्स शीट के साथ आज यानी मंगलवार, 14 मार्च को जारी किए गए। इसके साथ ही, एसएससी ने सीजीएल टियर 2 आंसर-की डाउनलोड लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। बता दें कि एसएससी ने टियर 2 परीक्षा का आयोजन 2 से 7 मार्च 2023 तक किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL टियर 2 आंसर-की 2023 और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड लिंक

    SSC CGL Tier 2 Answer Key 2023: सीजीएल टियर 2 आसंर-की पर 17 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्तियां

    कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2022 की सीजीएल परीक्षा के दूसरे चरण के अनौपचारिक आंसर-की जारी करने के साथ ही साथ उम्मीदवारों से इन उत्तर कुंजियों पर उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर-की 2023 पर कोई आपत्ति है तो वे इस आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन्हें एसएससी द्वारा निर्धारित 100 रुपये प्रति प्रश्न की दर से शुल्क देना होगा। दूसरी तरफ, एसएससी ने सीजीएल टियर 2 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 17 मार्च 2023 की शाम 6 बजे तक का समय दिया है।

    SSC CGL टियर 2 आंसर-की 2023 पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक

    यह भी पढ़ें - SSC CGL Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग 1 अप्रैल को जारी करेगा सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन 1 मई तक