SSC CGL Tier 2 Answer Key 2022: 8 से 10 अगस्त तक आयोजित एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के आंसर-की पर जानें अपडेट
SSC CGL Tier 2 Answer Key 2022 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसी सप्ताह के दौरान 8-10 अगस्त 2022 तक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 के दूसरे चरण यानि टियर 2 के आयोजन के बाद आंसर-की जारी किए जाने हैं। जारी होने की तिथि आयोग ने घोषित नहीं की है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC CGL Tier 2 Answer Key 2022: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा वर्ष 2021 की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के दूसरे चरण यानि फेज 2 या टियर 2 के लिए आधिकारिक आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी। आयोग द्वारा टियर 2 का आयोजन इसी सप्ताह से दौरान 8 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक देश भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार इसके बाद एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर-की 2022 डाउनलोड करने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि अपने अटेम्प्ट का मूल्यांकन करते हुए संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकें।
SSC CGL Tier 2 Answer Key 2022: कब जारी होगी आंसर-की?
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर-की 2022 डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तिथि की औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग द्वारा आंसर-की को इसी माह में आखिरी सप्ताह के दौरान किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर-की डाउनलोड के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें। फिलहाल, उम्मीदवार एजुकेशन पोर्टल, jagranjosh.com पर विजिट करके एसएससी सीजीएल परीक्षा 2021 के टियर 2 के लिए गैर-आधिकारिक आंसर-की देख पाएंगे और परीक्षा के लिए अन्य अपडेट भी जान सकेंगे।
SSC CGL Tier 2 Answer Key 2022: टियर 2 आंसर-की से पहले टियर 3 एडमिट कार्ड जारी
दूसरी तरफ, एसएससी ने टियर 2 परीक्षा के आयोजन के बाद अगले चरण यानि टियर 3 के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए लिंक को देश भर में विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित रीजन की वेबसाइट पर एक्टिव किया गया है। ऐसे में उम्मीदवार अपने सम्बन्धित रीजन के लिए आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से एसएससी सीजीएल टियर 3 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।