SSC CGL Tier 2 Admit Card 2025: सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर कब होंगे रिलीज, यहां जानें अपडेट
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। अभ्यर्थी अब इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 2 परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। इस फेज के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। एसएससी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह के आखिर में जारी हो सकते हैं। सटीक अपडेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर विजिट करना होगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद परीक्षार्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CGL Tier 2 Admit Card 2024: सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - www.ssc.gov.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। होम पेज पर लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें। उम्मीदवारों को एक नई विंडो में आवश्यक प्रवेश पत्र मिलेगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजकर रख लें।
सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड में ये डिटेल्स होंगी मेंशन
सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड मेंपरीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर का नाम, परीक्षा का समय, कोड, परीक्षा के निर्देश सहित अन्य डिटेल्स शामिल होगी।
SSC CGL Tier 1 Exam Result 2025: दिसंबर में जारी हुए थे सीजीएल टियर 1 एग्जाम रिजल्ट
एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम रिजल्ट 5 दिसंबर, 2024 को घोषित किया गया था। यह परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न ग्रुप बी और सी में कुल 18236 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि सीजीएल टियर 1 एग्जाम में 1,86,509 उम्मीदवार सफल हुए थे। अब यह सभी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए ही परीक्षार्थी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्द ही जारी हो सकता है।
SSC MTS Exam Result: जल्द जारी हो सकता है एमटीएस रिजल्ट
एसएससी की ओर से एमटीएस नॉनटेक्निकल और हवलदार भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जा सकता है। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर, 2024 के बीच किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।