SSC CGL Tier 2 Admit Card: आज जारी हो सकते हैं सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम रोल नंबर एग्जाम सेंटर का नाम एग्जाम का टाइम कोड परीक्षा के दिशा-निर्देश सहित अन्य डिटेल्स शामिल होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र में दिए गए सभी विवरण को अच्छी तरह से चेक करने के बाद ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अनुमति नहीं दी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 2 एग्जाम का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही रिलीज की जा चुकी है। वहीं, अब आज, 14 जनवरी, 2025 को प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। एग्जाम में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे https://ssc.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल टियर 2 एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में सूचना देने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि,सीजीएल टियर 2 एग्जाम के लिए 'प्रवेश प्रमाणपत्र' और स्क्राइब के लिए प्रवेश पास डाउनलोड करने के लिए 14.01.2025 को उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसे आयोग की वेबसाइट (https://ssc.gov.in/) पर निर्दिष्ट लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से डाउनालोड किया जा सकता है। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।
SSC CGL Tier 2 Admit Card: सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। अब यहां ,होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। अब एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
5 दिसंबर को जारी हुआ था टियर 1 परिणाम
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट 5 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा में 1.65 लाख से अधिक सेलेक्ट हुए थे। अब, इन कैंडिडेट्स को दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कि अगले वीक प्रस्तावित है। इस एग्जाम के माध्यम से 18,236 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, इस परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगी। इससे इतर संभावना जताई जा रही है एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जल्द घोषित हो सकता है। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। साथ ही प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।