Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Tier 1 Result 2023: नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, जारी होने वाले हैं सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 01:59 PM (IST)

    SSC CGL Tier 1 Result 2023 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 14 से 17 जुलाई 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके बाद परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पाॅस शीट 1 अगस्त 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था।

    Hero Image
    SSC CGL Tier 1 Result 2023: सीजीएल टियर 1 रिजल्ट के लिए अब कैंडिडेट्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

    एजुकेशन डेस्क। SSC CGL Tier 1 Result 2023: सीजीएल टियर 1 परीक्षा के परिणाम के लिए अब अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। संभावना है कि आयोग जल्द से जल्द नतीजों का एलान कर देगा। हालांकि, इस संबंध में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से टियर 1 परीक्षा परिणाम और समय को लेकर कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं जारी हुई है लेकिन उम्मीद है कि आयोग जल्द से जल्द नतीजों का एलान कर सकता है। संभावना यह भी है कि आयोग आगामी कुछ दिनों के भीतर ही नतीजों का एलान कर दें, इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे टियर 2 परीक्षा के लिए तैयारी करते रहें, जिससे अक्टूबर में होने वाले एग्जाम के दौरान वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Tier 1 Result 2023: जुलाई में हुई थी सीजीएल टियर 1 परीक्षा

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 14 से 17 जुलाई, 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके बाद परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पाॅस शीट 1 अगस्त, 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था। वहीं, अब नतीजों का एलान होना बाकी है, जो कि जल्द जारी होने के आसार है। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

    SSC CGL Tier 1 Result 2023: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे चेक 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, सीजीएल टियर रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब आपका सीजीएल टियर-I रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।