SSC CGL Tier 1 Marks 2024: सीजीएल टियर 1 परीक्षा के मार्क्स जारी, 31 दिसंबर तक चेक करें अंक
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 1 एग्जाम के लिए जारी किए गए अंक 31 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट https//ssc.gov.in/ पर उपलब्ध रहेंगे। इसलिए परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर अपने अंकों की जांच कर लें। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 17727 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा के मार्क्स जारी कर दिए हैा। आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 1 एग्जाम के लिए अंक आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी की ओर से सीजीएल टियर I परीक्षा परिणाम 5 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। वहीं, अब आयोग की ओर से मार्क्स जारी कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि अंकों की जांच करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है। निर्धारित तिथि बीतने के बाद संबंधित लिंक पोर्टल से हटा दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट बीतने से पहले अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
How to check the SSC CGL Tier I marks: एसएससी सीजीएल टियर 1 मार्क्स की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
एसएससी सीजीएल टियर 1 मार्क्स की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। अब, यहां होमपेज पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अपने अंक जांचें। साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड करें। इसे सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025: सीजीएल टियर 2 एग्जाम डेट की हो चुकी है घोषणा
सीजीएल टियर 2 एग्जाम डेट की घोषणा हो चुकी है। आयोग ने दूसरे चरण की परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले ही तिथियों की घोषणा कर दी थी। इसके मुताबिक, टियर 2 एग्जाम 18 जनवरी, 2025 से 20 जनवरी, 2025 तक निर्धारित है। इसके लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से चंद दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा, एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप भी रिलीज की जाएगी। परीक्षा शहर की सूचना देने के लिए रिलीज होने वाली पर्ची भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। बता दें कि टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 के बीच किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 17 हजार 727 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।