SSC CGL Exam 2023: स्नातक स्तरीय टियर 1 परीक्षा 14 जुलाई से, अंतिम क्षणों की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स
SSC CGL Exam 2023 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2023 के पहले चरण टियर 1 का आयोजन शुक्रवार 14 से 27 जुलाई तक किया जाना है। एकतरफ जहां कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीजीएल टियर 1 के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवारों की तैयारियां भी अपना आखिरी चरण में होंगी।

SSC CGL Exam 2023: विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्नातक स्तरीय योग्यता वाले हजारों पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2023 के पहले चरण टियर 1 का आयोजन शुक्रवार, 14 जुलाई से किया जाना है। इस परीक्षा के लिए देश भर से लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनके आयोग ने भी प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र अपने सम्बन्धित रीजन के लिए एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी द्वारा सीजीएलई टियर 1 2023 का आयोजन 27 जुलाई तक किया जाना है।
बता दें कि सीजीएल टियर 1 परीक्षा 1 घंटे की होगी और इसमें निर्धारित 4 विषयों से 25-25 ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस होंगे। हर विषय के लिए अधिकतम 50 अंक यानी हर प्रश्न के लिए 2 अंक और परीक्षा के लिए कुल 200 अंक निर्धारित हैं। हालांकि, हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटा (निगेटिव मार्किंग) जाएगा। जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, उनमें जनरल इंटेलीजेंस एण्ड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन शामिल हैं।
SSC CGL Exam 2023: स्नातक स्तरीय टियर 1 की अंतिम क्षणों की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स
एकतरफ जहां कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीजीएल टियर 1 के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवारों की तैयारियां भी अपना आखिरी चरण में होंगी। इस दौरान उम्मीदवार कुछ जरूरी टिप्स से अपनी अंतिम क्षणों की तैयारियों को और भी बेहतर कर सकते हैं। एजुकेशन पोर्टल जागरणजोश के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गईं इन टिप्स को आइए जानते हैं:-
- अंतिम क्षणों में उम्मीदवार नया पढ़ने की बजाय पहले से पढ़ा है उन पर अभ्यास अधिक करें।
- पूर्व के वर्षों के प्रश्न-पत्रों को परीक्षा के लिए निर्धारित समयावधि के अनुसार हल करने का प्रयास करें।
- अपने स्टडीरूम में ही एग्जाम हॉल के जैसा माहौल बनाकर मॉडल क्वेश्चन पेपर हल करें।
- पुराने और मॉडल क्वेश्चन पेपर के अपने अटेम्प्ट का ईमानदारी से मूल्यांकन करें।
- जिन सब्जेक्ट के क्वेश्चन अधिक गलत होते हैं, उनका रीविजन अधिक करें।
- अंत में, अपना मोटिवेशन बनाए रखें क्योंकि आत्मविश्वास की कमी से जो तैयार है वह भी प्रभावित हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।