SSC CGL Answer Key 2023: आज ही दर्ज कराएं सीजीएल Tier 1 आंसर-की पर अपनी आपत्तियां, जानें Result Date
SSC CGL Answer Key 2023 एसएससी द्वारा सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2023 के अनौपचारिक आंसर-की पर उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की जा रही है। यह प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आज शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।

SSC CGL Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा (एसएससी) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2023 के पहले चरण यानी टियर 1 के लिए जारी अनौपचारिक आंसर-की पर उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की जा रही है। यह प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को एसएससी द्वारा जारी सीजीएल टियर 1 आंसर-की पर कोई आपत्ति है और इसे अभी तक दर्ज नहीं कराई है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आज शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।
SSC CGL आंसर-की 2023 डाउनलोड और आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक
बता दें कि एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2023 के पहले चरणा टियर 1 का आयोजन पंजीकृत लाखों उम्मीदवारों के लिए देश भर में बनाएं केंद्रों पर 14 से 27 जुलाई तक किया था। इसके बाद आयोग ने टियर 1 प्रोविजिनल आंसर-की 1 अगस्त को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया, जिसकी आज आखिरी तारीख है।
SSC CGL Answer Key 2023: जानें Result Date
निर्धारित प्रक्रिया से और निर्धारित अवधि तक उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा एसएससी सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराएगा और इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे। आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2023 की तारीख का औपचारिक एलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजों की घोषणा इसी (अगस्त) माह के आखिर में या सितंबर की शुरूआत में की जा सकती है।
जिन उम्मीदवारों को सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2023 में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, उन्हें अगले चरण में टियर 2 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किए जाएगा।
बता दें कि एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा 2023 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में 7500 से अधिक पदों पर भर्ती के योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।