SSC CGL Admit Card 2025: एसएससी सीजीएल टियर-2 एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं डाउनलोड के लिए उपलब्ध, परीक्षा 18 जनवरी से
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीजीएल फेज 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 14 जनवरी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकता हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा 18 19 एवं 20 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 2 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18, 19 एवं 20 जनवरी 2025 को किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी फेज 2 परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं उनके लिए एसएससी की ओर से आज यानी 14 जनवरी 2025 को एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल ssc.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जा सकेगा प्रवेश पत्र
इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड जारी होते ही इसे केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जा सकेगा। किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र डाक या अन्य माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आसान स्टेप्स
- SSC CGL phase 2 Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर Admit Card बटन पर क्लिक करें।
- अपने रीजन की वेबसाइट पर जाएं और एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करें।
- इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
प्रतिदिन 4 शिफ्ट में होगी परीक्षा
आपको बता दें एसएससी की ओर से परीक्षा 18, 19 एवं 20 जनवरी 2025 को प्रतिदिन 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 के लिए टाइमिंग सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11:45 से दोपहर 12:45 तक, तीसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 02:30 से 03:30 तक और चौथी शिफ्ट की परीक्षा सायं 05:30 बजे से 06:30 तक आयोजित की जाएगी।
एसएससी की ओर से सीजीएल भर्ती के माध्यम से कुल 17727 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2024 से 27 जुलाई 2024 तक पूर्ण की गई थी वहीं पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक करवाया गया था। टियर 1 रिजल्ट 5 दिसंबर को घोषित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।