Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL 2024 टियर-1 एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी, रीजनवाइज वेबसाइट से करें डाउनलोड

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 11:19 AM (IST)

    SSC ने CGL परीक्षा 2024 के पहले चरण में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र (SSC CGL Admit Card 2024) जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा विभिन्न रीजन के अनुसार सम्बन्धित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने सम्बन्धित रीजन के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

    Hero Image
    SSC CGL Admit Card 2024: टियर 1 का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जाना है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। SSC CGL 2024 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के पहले चरण में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा विभिन्न रीजन के अनुसार सम्बन्धित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने सम्बन्धित रीजन के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इस पोर्टल पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (जैसे - नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए। यदि इनमें कोई त्रुटि हो तो सुधार के लिए आयोग से संपर्क करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - SSC GD Notifcation 2025: अब 5 सितंबर को जारी होगी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की अधिसूचना, प्रशासनिक कारणों से देरी

    SSC CGL Admit Card 2024: 9 सितंबर से होना है टियर 1

    SSC ने इससे पहले CGL परीक्षा 2024 के पहले चरण के आयोजन की तारीखों का एलान कर दिया था। आयोग की अधिसूचना के मुताबिक टियर 1 का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।