SSC CGL 2023: सीजीएल फॉर्म में सुधार करने के लिए एसएससी ने ओपन की विंडो, करेक्शन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
SSC CGL 2023 कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम ( Combined Graduate Level Examination 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी। वहीं इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मई 2023 थी।

एजुकेशन डेस्क। SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission, SSC) ने सीजीएल (CGL) परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। इस संबंध में SSC ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एक सूचना भी रिलीज की है। इसके मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है और उन्हें लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी हो गई है तो वे अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास आज, 11 मई, 2023 तक ही मौका है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आज के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम ( Combined Graduate Level Examination, 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 अप्रैल, 2023 से शुरू हुई थी। वहीं, इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मई, 2023 थी। उम्मीदवारों को इसी तिथि तक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के साथ- साथ शुल्क भी जमा करना था। वहीं, अब बीते दिन यानी कि 10 मई, 2023 से परीक्षा के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो भी ओप की गई है। इसके लिए कैंडिडेट्स के पास बस आज तक का ही मौका है।
SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल फॉर्म में सुधार करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। अब आप इस साइट के होमपेज में प्रवेश करेंगे। अब होमपेज पर उपलब्ध “लॉगिन” सेक्शन पर जाएं। होम पेज पर लिंक पर अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें। अब भरा हुआ आवेदन पत्र पृष्ठ स्क्रीन पर दिखाई देगा और आप अपनी आवश्यकता के अनुसार बदल सकते हैं। अब किए गए बदलाव की समीक्षा करें और "सबमिट करें" बटन दबाएं।
भविष्य के संदर्भ के लिए पेज डाउनलोड करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।