Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL 2022 tier 1 exam: दिसंबर में होगी सीजीएल टियर 1 परीक्षा, जानें कब रिलीज होगा एडमिट कार्ड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 12:45 PM (IST)

    SSC CGL 2022 tier 1 exam कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 के माध्यम से 17 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी और यह 08 ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसएससी सीजीएल टियर 1 की परीक्षा की तारीख ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर रिलीज कर दी गई है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC CGL 2022 tier 1 exam: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह एग्जाम दिसंबर, 2022 में होगी। एसएससी की ओर से जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, यह परीक्षा 1 से 13 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने इससे जुड़ी आधिकारिक सूचना ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर  रिलीज की है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे इससे जुड़ी अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in, पर विजिट करते रहें। बता दें कि SSC CGL टियर 1 2022 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन यानी कि सीबीटी मोड में किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, आयोग ने कहा कि साइंटिफिक असिस्टेंट परीक्षा, 2022 14 से 16 दिसंबर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। हालांकि यह तिथियां अस्थायी हैं। इसके अनुसार, परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव भी हो सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे परीक्षा की सटीक तिथियों की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    SSC CGL 2022 tier 1 exam: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड इस दिन होगा रिलीज 

    आयोग परीक्षा से सात दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड करेगा। इसलिए, एडमिट कार्ड नवंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है। हालांकि प्रवेश पत्र से जुड़ी तिथि की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबाइट पर जांच करते रहें।

    बता दें कि, SSC  यानी कि कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 के माध्यम से 20 हजार से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है।  आयोग, जिन पदों पर नियुक्ति करेगा इस भर्ती के माध्यम से वे हैं- पोस्टल असिस्टेंट / Sorting असिस्टेंट, असिस्टेंट,SI, टैक्स असिस्टेंट सी, यूडीसी, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO), इंस्पेक्टर, डिवीजनल अकाउंटेंट, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए 17 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह 08 अक्टूबर 2022 तक चली थी।