SSC CGL 2022 Marks: जारी हुए सीजीएल टियर 1 परीक्षा के अंक, सम्मिलित सभी उम्मीदवार ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
SSC CGL 2022 Marks कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के पहले चरण टियर 1 में सम्मिलित 30 लाख उम्मीदावरों के मार्क्स मंगलवार 28 फरवरी को जारी कर दिए गए हैं। आयोग द्वारा स्कोर पहले 22 फरवरी को और फिर 27 फरवरी को जारी किए जाने थे।
एजुकेशन डेस्क। SSSC CGL 2022 Tier 1 Marks: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के पहले चरण टियर में सम्मिलित 30 लाख उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय विभागों में 37 हजार से अधिक पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जा रही संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2022 के पहले चरण टियर 1 में सम्मिलित सभी उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा सीजीएल 2022 टियर 1 मार्क्स को मंगलवार, 28 फरवरी 2023 को जारी कर दिया गया, जो कि उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए 13 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। बता दें कि इससे पहले एसएसससी ने टियर 1 के मार्क्स पहले 22 फरवरी और फिर 27 फरवरी को जारी किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन चल रही अन्य परीक्षाओं के चलते स्कोर कार्ड जारी नहीं किए जा सके थे।
SSC CGL 2022 Marks: ऐसे करें डाउनलोड सीजीएल टियर 1 स्कोर कार्ड
ऐसे में जो उम्मीदवार अपना सीजीएल टियर 1 स्कोर कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिए लॉग-इन सेक्शन में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 मार्क्स डाउनलोड व प्रिंट कर सकेंगे।
एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 मार्क्स डाउनलोड लिंक
बता दें एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 के टियर 1 का आयोजन दिसंबर माह के दौरान 1 से 13 तारीखों पर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके बाद एसएससी ने सीजीएल टियर 1 के नतीजे 9 फरवरी 2023 को घोषित किए गए, जिसमें 3.85 लाख उम्मीदवारों को दूसरे चरण टियर 2 के लिए सफल घोषित किया गया। इन उम्मीदवारों के लिए दूसरा चरण वीरवार, 2 से 7 मार्च 2023 तक आयोजित किया जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।