Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Exam Date 2022: 1 से 13 दिसंबर तक होगी एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा, एग्जाम डेट घोषित

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 02:39 PM (IST)

    SSC CGL 2022 Exam Date कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीजीएल परीक्षा 2022 के पहले चरण टियर 1 को 1 से 13 दिसंबर 2022 के तक आयोजित किया जाना है। परीक्षा की निश्चित तारीखों के लिए आयोग आज 31 अक्टूबर को नोटिस जारी किया।

    Hero Image
    एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के पहले चरण टियर 1 का आयोजन 1 से 13 दिसंबर तक।

    एजुकेशन डेस्क। SSC CGL 2022 Exam Date: केंद्रीय मंत्रालयों में विभागों में इस साल 20 हजार ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGLE) 2022 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चली थी। इस भर्ती परीक्षा के पहले चरण टियर 1 का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिसंबर 2022 में कराए जाने की घोषणा की है। आयोग द्वारा आज, 31 अक्टूबर 2022 को जारी नोटिस के अनुसार सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2022 का आयोजन 1 दिसंबर से किया जाएगा और यह परीक्षा 13 दिसंबर 2022 तक चलेगी। ऐसे में जबकि परीक्षा शुरू होने में एक माह की अवधि शेष रह गई है तो परीक्षार्थी एसएससी सीजीएल टियर 1 सीबीई के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL 2022 तारीख नोटिस के लिए लिंक

    यह भी पढ़ें - SSC GD Constable Notification 2022: कॉन्स्टेबल के 24,369 पदों की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू

    SSC CGL Exam Date 2022: ये है एडमिट कार्ड पर अपडेट

    दूसरी तरफ, एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टियर 1 में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि की भी घोषणा सीबीई तारीखों के ऐलान फिलहाल अभी नहीं किया गया है। आमतौर पर आयोग द्वारा घोषित परीक्षा तारीख से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। ऐसे में संभव है कि एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड के लिए इस माह के नवंबर के आखिरी सप्ताह में उपलब्ध करा देगा। उम्मीदवार अपने सम्बन्धित जोन की एसएससी की रीजनल वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - IB Recruitment 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1671 पदों की भर्ती अधिसूचना जारी, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां

    SSC CGL Exam Date 2022: 1 घंटे का होगा Tier 1 CBE

    बात दें कि एसएससी द्वारा घोषित सीजीएल एग्जाम स्कीम 2022 के मुताबिक परीक्षा 1 घंटे की होगी और इसमें जनरल इंटेलीजेंस व रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन विषयों से ऑब्जेक्टिव टाइप 25-25 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। हर सही आंसर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - DRDO CEPTTAM 10: डीआरडीओ ने अब निकाली 1061 पदों की भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन