SPPU Exam 2020: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने स्थगित की आज की परीक्षाएं, भारी बारिश के चलते लिया फैसला
SPPU Exam 2020 नगर निगम द्वारा आज के लिए भारी बारिश और साइक्लोन का अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए छात्रों की सुरक्षा और संभावित असुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज 15 अक्टूबर को निर्धारित ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने के फैसला किया है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SPPU Exam 2020: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) ने आज, 15 अकटूबर को आयोजित की जाने वाली सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय द्वारा यह घोषणा भारी बारिश और इससे उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के मद्देनजर लिया गया है। एसपीपीयू द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, unipune.ac.in अब से कुछ ही देर पहले जारी आधिकारिक अपडेट के अनुसार 14 अक्टूबर को भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। साथ ही, नगर निगम द्वारा आज 15 अक्टूबर के लिए भी भारी बारिश के साथ-साथ साइक्लोन का अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए छात्रों की सुरक्षा और संभावित असुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज, 15 अक्टूबर को निर्धारित ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने के फैसला किया है। एसपीपीयू ने अपने अपडेट में इन स्थगित परीक्षाओं के लिए नये कार्यक्रम के जल्द ही जारी किये जाने की जानकारी दी।
एसपीपीयू द्वारा जारी अपडेट यहां देखें
बता दें कि सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) में और सम्बद्ध विभिन्न डिग्री कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन 12 अक्टूबर से शुरू किया गया था। हालांकि, कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को तकनीकी समस्या के चलते परीक्षा विभाग द्वारा स्थगित करके 17 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की गयी थी। एसपीपीयू परीक्षाओं में 2.5 लाख छात्रों को सम्मिलित होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा को लेकर वॉयस चांसलर नितिन कर्मालकर ने जानकारी दी थी कि जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उन्हें फिर से परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा। वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन जारी की है, जहां कॉल करके छात्र अपनी तकनीकी कठिनाईयों के लिए हेल्प ले सकते हैं। विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 2.5 लाख छात्रों में से 2 लाख ने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प चुना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।