Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करियर से जुड़ी हर समस्या का यहां मिलेगा हल, जरूर पढ़ें एक बार

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2020 09:50 AM (IST)

    आप मान्यताप्राप्त मुक्त विश्वविद्यालय से पत्राचार के जरिए या किसी भी यूनिवर्सिटी से प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में परास्नातक कर सकते हैं।

    करियर से जुड़ी हर समस्या का यहां मिलेगा हल, जरूर पढ़ें एक बार

    नई दिल्ली [अरुण श्रीवास्तव]। अक्सर छात्र अपने अंकों को लेकर परेशान रहते हैं। उन्हें लगता है इसका असर उनकी नौकरी और उनके भविष्य पर पड़ेगा। इसी तरह की कई कंफ्यूजंस हमारे दिमाग में रहती हैं जिनके जवाब आपको नीचे दिए जा रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं बीटेक कर रहा हूं। अपना स्टार्टअप शुरू करके एंटरप्रेन्योर बनना चाहता हूं। इसके लिए मुझे क्या करना होगा? बीटेक के बाद मैं एक बार आइआइएम के लिए भी तैयारी करना चाहता हूं, लेकिन मेरे परिवार के पास फीस की जरूरत पूरी करने के लिए अधिक पैसे नहीं हैं।

    -मनीष सिंह, ईमेल से

    यह बहुत अच्छी बात है कि आप स्टार्टअप के जरिए एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं। मुझे लगता है कि एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में कदम बढ़ाने से पहले आपको कुछ समय नौकरी करके व्यावहारिक स्थितियों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। इससे आपको दो फायदे होंगे। पहला, आपको स्टार्टअप के लिए आवश्यक जानकारियां मिल जाएंगी, और दूसरा, आप आइआइएम से पढ़ाई के लिए पैसे भी जमा कर सकते हैं। इससे आपके परिवार पर अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा। जो भी करें, अच्छी तरह सोच-विचार करके ही करें। इस बात को भी गांठ बांध लें कि अगर कोई समस्या है, तो उसका कोई न कोई समाधान भी अवश्य होगा।

    12वीं में मेरे 57 प्रतिशत अंक आए हैं। मुझे लगता है कि ये बहुत कम हैं। क्या मुझे इसके आधार पर कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है?

    -कुणाल, ईमेल से

    आपको अंकों को लेकर परेशान होने की बजाय अपनी पसंद के क्षेत्र में कौशल सीखने/निखारने पर कहीं ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सिर्फ अंकों के आधार पर न तो सरकारी क्षेत्र में और न ही निजी क्षेत्र में कोई नौकरी मिल सकती है। नौकरी आपकी नॉलेज और स्किल के आधार पर ही मिल सकती है। आज के समय में कई तरह के नए क्षेत्र भी सामने आ गए हैं, जिनमें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) सहित अन्य सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा प्रैक्टिकल आधारित शॉर्टटर्म कोर्स संचालित किए जाते हैं। आप एनएसडीसी की वेबसाइट से अपने आसपास ऐसे केंद्रों के बारे में जानकारी हासिल कर वहां संपर्क कर सकते हैं।

    मैंने अपना स्नातक हिंदी और संस्कृत विषयों के साथ में पूरा किया था, परंतु अब व्यापार करने के कारण नियमित परास्नातक कर पाने में असमर्थ हूं। क्या प्राइवेट परास्नातक करके पीएचडी संभव होगा?

    -अभ्युदय शुक्ल, हरदोई, उप्र, ईमेल से

    आप मान्यताप्राप्त मुक्त विश्वविद्यालय से पत्राचार के जरिए या किसी भी यूनिवर्सिटी से प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में परास्नातक कर सकते हैं। इसके आधार पर निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर आप किसी भी विश्वविद्यालय से पीएचडी कर सकते हैं।

    मैंने बीए प्राइवेट 55 फीसदी अंकों से किया है। क्या मैं यूपीएससी का फॉर्म भर सकता हूं?

    -तनु, ईमेल से

    यूपीएससी द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए अंकों की कोई बाध्यता नहीं है। इसके लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। आप निश्चिंत होकर आवेदन कर सकते हैं।