Move to Jagran APP

SEBA HSLC Result 2021: असम बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया, इन स्टेप मे करें चेक

SEBA HSLC Result 2021 SEBA असम ने अपने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक HSLC परिणाम 2021 आज घोषित किया गया है। बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन असम (एसईबीए) एचएसएलसी / एएचएम रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए लिंक को निर्धारित समय पर सुबह 11 बजे एक्टिव कर दिया है।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Fri, 30 Jul 2021 08:56 AM (IST)Updated: Fri, 30 Jul 2021 11:19 AM (IST)
SEBA HSLC Result 2021: असम बोर्ड  ने मैट्रिक रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया, इन स्टेप मे करें चेक
स्टूडेंट्स अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट, resultsassam.nic.in के साथ-साथजागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SEBA HSLC Result 2021:  SEBA असम ने अपने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक HSLC परिणाम 2021 आज घोषित किया गया है। बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) द्वारा कक्षा 10 के परिणाम - एसईबीए एचएसएलसी / एएचएम रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए लिंक को निर्धारित समय पर सुबह 11 बजे एक्टिव कर दिया है। स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, sebaonline.org और रिजल्ट पोर्टल resultsassam.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स अपना असम एचएसएलसी रिजल्ट 2021 जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी चेक कर सकते हैं। इन सभी के सीधे रिजल्ट पेज के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिये गये हैं।

loksabha election banner

असम 10वीं रिजल्ट 2021 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक 

असम 10वीं रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

Assam HSLC / AHM Result 2021 Live Updates @ 10.55 AM रैंक लिस्ट नहीं होगी घोषित

स्टूडेंट्स ध्यान दें, SEBA HSLC परिणाम 2021 आज घोषित किया जाएगा। इसके अलावा शीर्ष दस छात्रों के लिए कोई रैंक सूची नहीं होगी और प्रत्येक विषय में उच्चतम अंक की घोषणा नहीं की जाएगी।

Assam HSLC / AHM Result 2021 Live Updates @ 10.50 AM: पिछले साल ज्यादार स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन

2020 में असम बोर्ड SEBA HSLC 10वीं की परीक्षा देने वाले अधिकांश छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला था। इसके अनुसार तीसरे डिवीजन में 95628, दूसरे में 77850 और प्रथम श्रेणी में 48278 छात्रों ने परीक्षा पास की थी।

Assam HSLC / AHM Result 2021 Live Updates @ 10.45 AM:पिछले साल इन छात्रों ने किया था टॉप

धृतिराज बस्तव कलिता – 595

अलंकृता गौतम बरुआ - 594

देबिस्म प्रिया बोरा, ज्योतिषी देवा सरमा, चाकी जी बुल्टन - 591

नमश्या डेका, हियाश्री सरमा - 590

मनश उत्तम नियोग - 589

Assam HSLC / AHM Result 2021 Live Updates @ 10.40 AM: पिछले सालों में ऐसा था रिजल्ट 

साल 2020 में HSLC परीक्षा में लगभग 3.58 लाख छात्र उपस्थित हुए। वहीं 64.80 पास प्रतिशत के साथ, 2019 से 2020 में उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार हुआ था, जो कि 60.23 प्रतिशत था। इसके अलावा 2018 में पास प्रतिशत 56.04 प्रतिशत था, जबकि 2017 में 47.94 प्रतिशत और 2016 में 62.79 प्रतिशत था।

Assam HSLC / AHM Result 2021 Live Updates @ 10.30 AM: मार्कशीट बाद में मिलेगी

असम बोर्ड 10वीं बोर्ड नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। हालांकि, स्टूडेंट्स को उनका मार्कशीट बाद में जारी की जाएगी। छात्र अपनी मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। स्कूलों को बोर्ड ऑफिस से मार्कशीट प्राप्त करनी होगा।

SEBA HSLC Result 2021 Live Updates @ 10.15 AM: इन वेबसाइट को करें बुकमार्क

एसईबीए द्वारा घोषणा के बाद असम एचएसएलसी / एएचएम रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दी गयी वेबसाइट को पहले से बुकमार्क रखना चाहिए, ताकि बिना झंझट एक बार में रिजल्ट चेक कर पाएं।

  • www.JagranJosh.com
  • www.resultsassam.nic.in
  • www.assamresult.in
  • www.results.sebaonline.org
  • www.sebaonline.org

असम 10वीं रिजल्ट 2021 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्ट एक्टिव होगा)

असम 10वीं रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक–1 (जल्ट एक्टिव होगा)

असम 10वीं रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक–2 (जल्ट एक्टिव होगा)

इन स्टेप में चेक करें असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021

बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) से सम्बन्ध सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान 10वीं कक्षा (एचएसएलसी / एएचएम) के छात्र-छात्राएं अपना असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही एक्टिव किये जाने वाले सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर मागे गये अपने विवरणों (रोल नंबर, आदि) को भरकर सबमिट करें। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना एसईबीए एचएसएलसी रिजल्ट 2021 और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.