Jharkhand Government: इंजीनियरिंग कालेजों में रिक्त रह गईं सीटें, नामांकन के लिए अब होगी स्पेशल काउंसिलिंग
राज्य के सरकारी गैर सरकारी तथा पीपीपी मोड पर संचालित इंजीनियरिंग कालेजों में विभिन्न काउंसिलिंग से बीई या बीटेक में नामांकन के बाद बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं। अब इन रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए स्पेशल काउंसिलिंग होगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
राज्य ब्यूरो,रांची । राज्य के सरकारी, गैर सरकारी तथा पीपीपी मोड पर संचालित इंजीनियरिंग कालेजों में विभिन्न काउंसिलिंग से बीई या बीटेक में नामांकन के बाद बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं।
अब इन रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए स्पेशल काउंसिलिंग होगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय के निर्देश दिए जाने के बाद झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी गुरुवार से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित है।
पर्षद द्वारा राज्य मेधा सूची का प्रकाशन 25 अगस्त को किया जाएगा तथा अगले दिन रिक्त सीटों का ब्योरा जारी होगा। 26 से 28 अगस्त तक अभ्यर्थी आनलाइन सीटों का विकल्प चुनने तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर्षद के पोर्टल पर करेंगे।
30 अगस्त को सीटों का आवंटन होगा तथा एक से छह सितंबर तक संबंधित इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकन होगा। यदि इस राउंड की काउंसिलिंग से नामांकन के बाद भी सीटें रिक्त रहती हैं तो सभी संस्थानों में सीधा नामांकन होगा।
यह नामांकन विभाग की देखरेख में होगा। विभाग इसे लेकर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति निर्धारित तिथि के लिए सभी संस्थानों में करेगा।
बता दें कि विभाग ने विभिन्न काउंसिलिंग से नामांकन के बाद रिक्त रह गई सीटों में सीधा नामांकन के लिए तिथि की घोषणा करते हुए विज्ञापन भी जारी कर दिया था। लेकिन बाद में उक्त विज्ञापन रद कर पहले स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया गया।
नामांकन ले चुके अभ्यर्थी बदल सकते हैं शाखा या संस्थान
वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आयोजित काउंसिलिंग के माध्यम से नामांकन ले चुके हैं तथा वे रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए शाखा या संस्थान बदलना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं।
लेकिन स्पेशल काउंसिलिंग में आवंटित संस्थानों या शाखा में उन्हें नामांकन लेना अनिवार्य होगा, क्योंकि पुरानी सीट किसी अन्य अभ्यर्थी को स्वत: आवंटित हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।