Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Schools Reopening News: छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में स्कूल खुलने की है तैयारी, चेक करिए पूरी लिस्ट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jul 2021 03:14 PM (IST)

    Schools Reopening Newsदेश भर में फिलहाल कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के चलते राज्य सरकारों ने प्रतिबंधों में छूट देने के बाद से ही स्कूल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Schools Reopening News: देश भर में फिलहाल कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर

    Schools Reopening News: देश भर में फिलहाल कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के चलते राज्य सरकारों ने प्रतिबंधों में छूट देने के बाद से ही स्कूल खोलने की तैयारी भी कर ली है। वहीं इसके इसके पहले हाल ही में एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी इस संबंध में सलाह दी थी। डायरेक्टर ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया था कि, जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण कम हो गया है, वहां पर अलग-अलग चरणों में स्कूल खोले जा सकते हैं. डॉ. गुलेरिया ने कहा था कि 5 पर्सेंट से कम संक्रमण दर वाले जिलों में स्कूलों को खोलने की योजना बनाई जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ तो कुछ राज्यों ने तो तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। इसके तहत आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में जल्द ही स्कूल खुलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब

    मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बीते दिन ही कोविड-19 संक्रमण की समीक्षा बैठक के दौरान स्कूल खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए(School Reopen) स्कूल खोल दिए जाएंगे। हालांकि शिक्षक संस्थान उन स्कूलों के लिए केवल खोले जाएंगे, जिन स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारी आएंगे, जिनका पूरी तरह से टीकाकरण हुआ है।

    छत्तीसगढ़

    छत्तीसगढ़ सरकार ने दो अगस्त से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल, कॉलेज और स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में अधिकारी ने बीते दिन यानी कि मंगलवार को यह जानकारी दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में यहां उनके सरकारी आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है।

    कर्नाटक

    राज्य में कॉलेज 26 जुलाई 2021 से फिर से खुल रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। केवल टीकाकरण वाले छात्रों और कर्मचारियों को कैंपस में आने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।

    मध्य प्रदेश

    राज्य में भी स्कूल खोलने का ऐलान हो चुका है। राज्य में 25 जुलाई से कक्षा 11वीं और 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुल रहा है। राज्य में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल और कॉलेज खुलेंगे। कॉलेज 1 अगस्त से खुल रहे हैं।