Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर सहित इन राज्यों में स्कूल हुए बंद, मणिपुर में हिंसा के चलते शैक्षिक संस्थानों में रहेगा अवकाश

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 09:45 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम सहित अन्य राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली में 10वीं एवं 12वीं की फिजिकल क्लासेज पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं मणिपुर में जातीय हिंसा के चलते सरकार ने इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में सभी सरकारी संचालित शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है।

    Hero Image
    दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के चलते तो मणिपुर में हिंसा के चलते बंद रहेंगे स्कूल।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथे चरण (GRAP- 4) लागू होने के चलते सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है है। अभी तक दिल्ली में बोर्ड परीक्षाओं के चलते 10वीं एवं 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए फिजिकल क्लास लेने की छूट थी वहीं नोएडा, गुरुग्राम गाजियाबाद में स्थिति पर नजर बनी हुई थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते इन सभी जगहों पर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद

    दिल्ली एनसीआर के अलावा अन्य राज्य भी प्रदूषण पर नजर बनाये हुए हैं। हरियाणा राज्य सरकार ने प्रदूषण की मार को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद रखने को कहा है।

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद

    उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मेरठ जिले में भी प्रदूषण के चलते डीएम दीपक मीणा ने स्कूलों को अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लासेज में शिफ्ट करने का आदेश दिया है।

    पंजाब, महाराष्ट्र स्थिति पर बनाये हैं नजर

    पंजाब, महाराष्ट्र में AQI स्तर भी 'अस्वस्थ' श्रेणी में पहुंच गया है जहां भी राज्य सरकारों द्वारा इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। राज्य सरकारें प्रदूषण से निपटने के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रही हैं।

    मणिपुर में हिंसा के चलते बंद किये गए स्कूल

    मणिपुर में जातीय हिंसा के चलते कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है। इसके चलते मणिपुर सरकार ने इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में सभी सरकारी संचालित शैक्षणिक संस्थानों (स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय) को बंद करने की घोषणा की है। अभी संस्थान 19 नवंबर, 2024 तक बंद रहेंगे इसके बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा।

    आपको बता दें कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। राजधानी के कई क्षेत्रों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्तर तक को पार कर गया है। एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार पहुंच गया। दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए कदम उठा रही है और राज्य में GRAP- 4 लागू कर दिया है और इसके इसके तहत अब दिल्ली में कई तरह की पाबंदी लगाई गई हैं।

    यह भी पढ़ें- अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई और जंगल बचाने के लिए आंदोलन, जानें कौन थे बिरसा मुंडा जिनके नाम पर होगा अब सराय काले खां चौक