SCERT Uttarakhand NMMS Result: उत्तराखंड एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा का रिजल्ट scert.uk.gov.in पर हुआ घोषित, यहां से करें चेक
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उत्तरखंड (SCERT) की ओर से एनएमएमएस 2023-24 एग्जाम के लिए उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट scert.uk.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम इसमें दर्ज वे स्कॉलरशिप पाने के पात्र माने जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड नेशनल मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा 2023-24 में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उत्तरखंड (SCERT) की ओर से एनएमएमएस 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एससीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट scert.uk.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है।
परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करके उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के नाम के आगे सेलेक्टेड दर्ज है उनको स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
Uttarakhand NMMS Result 2023-24 PDF Direct Link
इन तरीके से चेक करें परिणाम
- उत्तराखंड एनएमएमएस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scert.uk.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Announcements में NMMSS RESULT 2023-24 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आप इसमें अपना नाम और अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट में दर्ज हैं ये डिटेल्स
रिजल्ट में स्टूडेंट्स के रोल नंबर, कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, कास्ट कोड, स्कूल का नाम, ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट, अटेंडेंस, नंबर एवं सेलेक्टेड लिखा है। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि किन स्टूडेंट्स के नाम के आगे सेलेक्टेड लेखा है केवल वे ही स्कॉलरशिप प्राप्त करने के हकदार होंगे।
सेलेक्टेड उम्मीदवारों को मिलेगी स्कॉलरशिप
जो छात्र इस परीक्षा में सेलेक्ट हो गए हैं उनको 1000 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप 4 वर्ष तक यानी कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक प्रदान की जाएगी। उत्तरखंड एनएमएमएस स्कालरशिप 2023-24 की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट scert.uk.gov.inप र विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।